
प्रचंड फॉर्म में चल रहे थे रुतुराज गायकवाड़महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में क्रमश: उत्तर प्रदेश और असम के खिलाफ बड़ी शतकीय पारियां खेली थी। गायकवाड़ टीम के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सके थे, लेकिन फिर भी उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैच में ही साढ़े छह सौ से ज्यादा रन ठोक दिए। इसमे एक ओवर में सात छक्के लगाने का लिस्ट ए रिकॉर्ड भी शामिल है, उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में 220 रन बनाए और फिर असम के खिलाफ सेमीफाइनल में 168 रन की पारी खेली। गायकवाड़ को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है।
शेल्डन जैक्सन ने निकाली IPL की भड़ासघरेलू मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले शेल्डन जैक्सन को भले ही कभी भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने हर बार खुद को साबित किया। 27 सितम्बर 1986 को गुजरात के भावनगर में पैदा हुए जैक्सन गरीब परिवार में जन्में। बचपन की मेहनत रणजी ट्रॉफी के 2012-13 सीजन में सौराष्ट्र की प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर रंग लाई। आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। 2017 की नीलमी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ा, लेकिन ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले। अब एकबार फिर मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है।