Sanjay Singh WFI Presiden Row | साक्षी मलिक के संन्यास के ऐलान के बाद आया Vinesh Phogat का रिएक्शन, रोते-रोते कहा- मैं अभी अपनी लड़ाई जारी रखूंगी

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पहलवान विनेश फोगाट कैमरे पर रो पड़ीं। विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संस्था के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। सिंह ने विरोध प्रदर्शन के बाद इस साल की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था। इसे भी पढ़ें: इमरजेंसी कारणों से साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे Virat Kohli, रुतुराज गायकवाड़ हुए टेस्ट से बाहरफोगाट ने कैमरे पर रोते हुए कहा, “बहुत कम उम्मीदें हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा। यह दुखद है कि कुश्ती का भविष्य अंधकार में है। हम अपना दुख किसे बताएं? हम अभी भी लड़ रहे हैं।” गुरुवार को प्रमुख चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने मीडिया को संबोधित किया। इस साल जनवरी में बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन शुरू करने वाले पहलवानों ने चुनाव के नतीजे पर निराशा व्यक्त की। इसे भी पढ़ें: Poonch attack: आतंकियों के हाथों में कैसे आया अमेरिकी हथियार? कश्मीर हमले में M4 कार्बाइन का किया गया इस्तेमालभारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को गुरुवार को अपना नया प्रमुख मिल गया क्योंकि संजय सिंह के पैनल ने काफी विलंब से हुए चुनावों में 15 में से 13 पद जीते।संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का वफादार माना जाता है, जिन पर जूनियर सहित कई महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप था।