‘शिवसेना का चिन्ह छीनने 2 हजार करोड़ रुपये की डील’, संजय राउत का सनसनीखेज आरोप

शिवसेना का चुनाव चिन्ह छिनने के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे गुट पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना का नाम और उसका चुनाव चिन्ह छीना गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 2 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना और उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न छीना गया है और ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है।

उन्होंने कहा कि यह शुरुआती आंकड़ा है, लेकिन 100 प्रतिशत सच है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। जल्द ही इस बारे में कई खुलासे होंगे।#WATCH शिवसेना और उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न छीना गया है और ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है: उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत, मुंबई

राउत ने कहा कि जो गद्दार गुट के लिए एक विधायक 50-50 करोड़ का भाव लगाते हैं, ऐसे पार्टी ने चुनाव निशान लेने के लिए जरूर इतनी रकम खर्च की होगी यह मुझे भरोसा है। उन्होंने कहा कि इसके साबूत मैं जल्द दूंगा। उन्होंने कहा कि, “अमित शाह क्या बोलते हैं, वो महाराष्ट्र के लोग ध्यान नहीं देते..जो सत्य को खरीदने का काम करते हैं वो झूठ और सच की क्या बात कर रहे हैं। इसका निर्णय लेने का काम जनता के पास है और समय आने पर वो करेगी…शिवसेना किसकी थी और किसकी होगी ये फैसला महाराष्ट्र के लोग लेंगे।” अमित शाह क्या बोलते हैं, वो महाराष्ट्र के लोग ध्यान नहीं देते..जो सत्य को खरीदने का काम करते हैं वो झूठ और सच की क्या बात कर रहे हैं। इसका निर्णय लेने का काम जनता के पास है और समय आने पर वो करेगी…शिवसेना किसकी थी और किसकी होगी ये फैसला महाराष्ट्र के लोग लेंगे: सांसद संजय राउत

सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, “चुनाव आयोग जैसा एक स्वायत्त और संवैधानिक संस्था को निष्पक्ष होना चाहिए और किसी भी प्रभाव से दूर होना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से आयोग इस भरोसे को नहीं पैदा करता। बीजेपी तो अपने 2000 करोड़ रुपए (50-50 करोड़ प्रति विधायक) के निवेश को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।”

चुनाव आयोग ने 17 फरवरी को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को सौंप दिया था। शिंदे गुट ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताया था। वहीं, उद्धव गुट ने चुनाव आयोग के फैसले को पूर्व नियोजित बताया था। उनकी तरफ से कहा गया था कि उन्हें पहले से ही अनुमान था कि चुनाव आयोग से इस तरह का फैसला आएगा।इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग के फैसले पर आक्रामक रुख में उद्धव की शिवसेना, कहा- यह फिक्स मैच हैइसे भी पढ़ें: शिवसेना पर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देंगे उद्धव, बोले- मोदी नाम महाराष्ट्र में नहीं चलता इसलिए…