निकाय चुनाव पर रार,JDU बता रही BJP को आरक्षण विरोधी,संजय जायसवाल बोले नीतीश की वजह से हुआ सब

बिहार में भले ही निकाय चुनाव स्थगित हो गया है. लेकिन राजनीति चालू है. इसपर यहां खूब बयानबाजी हो रही है. भरपूर हो रही. निकाय चुनाव में पिछड़ा और अतिपिछड़ा सीटों पर चुनाव कराने से पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार की सहमति से फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिया है. बिहार में चुनाव स्थगित होने के बाद जेडीयू यह बताने की कोशिश कर रही है कि चुनाव पर रोक का डिसीजन पटना हाईकोर्ट का नहीं बल्कि बीजेपी का है.
इधर बीजपी भी आरोप लगा रही है कि सरकार ने आयोग का गठन नहीं किया इसकी वजह से पटना हाईकोर्ट को यह डिसीजन देना पड़ा. बीजेपी आयोग गठन की बात कह लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है.
जेडीयू का पलटवार
इस पर जेडीयू ने पलटवार किया है और कहा है कि बीजेपी आयोग गठन की बात कह आरक्षण को उलझाना चाह रही है. ललन सिंह ने ऐलान किया है कि बीजेपी की साजिश के खिलाफ जेडीयू पूरे राज्य में पोलखोल अभियान चलाएगी
2006 के एक्ट से कराया जा रहा था चुनाव
बीजेपी के आरोपों पर घिरती देख जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोर्चा संभाला और कहा कि बीजेपी के लोग निकाय चुनाव को लेकर सरकार के खिलाफ गलतबयानी कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि साल 2006 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून बनाकर महिलाओं दलित समाज, अनुसूचित जाति और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण देने की व्यवस्था की थी. ललन सिंह ने कहा कि तब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने बिहार में आरक्षण की व्यवस्था को सही बताया था.
आरक्षण को उलझाना चाहती है बीजेपी
इसबार भी उसी एक्ट के मुताबिक चुनाव कराया जा रहा था.जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग आयोग बनाने की बात कहकर आरक्षण को उलझाना चाहते हैं. ललन सिंह ने बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा था कि देश में आरक्षण समाप्त कर देनी चाहिए.
नीतीश का पुतला दहन करेगी बीजेपी
इधर नगर निकाय चुनाव को रद् किए जाने पर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है और कहा है कि नीतीश सरकार ने अति पिछड़ो के साथ खिलवाड़ किया है.बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार के सभी मुख्यालय पर बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन करेगी.इसके साथ ही उन्होंने सीएम
नीतीश पर सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगाया.