राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) का तीन सदस्यीय दल उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचा। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
इस संबंध में एक सूत्र ने पीटीआई- को बताया कि उपाध्यक्ष अनंत नायक की अगुवाई वाला दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े लोगों द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने की शिकायतों की भी जांच करेगा।
आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और राज्य पुलिस प्रमुख को भी नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।संदेशखालि में महिलाओं के साथ कथित दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर राजनीतिक हंगामे के बीच एनसीएसटी की टीम जांच के लिए बंगाल पहुंची है।