‘सनातन धर्म खत्‍म होना चाहिए, मैंने जो कहा वो सही’ व‍िवाद के बीच बयान पर अड़े उदयनिधि स्टालिन

चेन्नै: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) की युवा इकाई के सचिव और राज्य के युवा कल्याण मंत्री ने कहा है कि सनातन के बारे में उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सही है। उन्होंने कहा कि सनातन को न केवल तमिलनाडु बीजेपी से बल्कि पूरे भारत के दक्षिणपंथी संगठनों से खत्म किया जाना चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

उदयनिधि ने शन‍िवार को चेन्नै में आयोजित सनातन उन्मूलन सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा था क‍ि सनातन धर्म का विरोध नहीं करना चाहिए। इसे ख़त्म करना ही होगा। हम मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे एक ही बार में खत्म करना होगा। इस सनातन को भी इसी तरह खत्म करना होगा। उदयनिधि के इस भाषण की न सिर्फ तमिलनाडु बीजेपी बल्कि पूरे भारत में हिंदू संगठन भी निंदा कर रहे हैं।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने भी उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जहां पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। वहीं आज पत्रकारों ने उदयनिधि से इस बारे में सवाल किया। जवाब में उन्होंने कहा क‍ि इतने महत्वपूर्ण विषय पर बोलने का मौका देने के लिए मैं तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक संघ का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैंने सनातन के बारे में जो बातें कहीं, उसके बारे में पूरे भारत में चर्चा हो रही है। मैंने ऐसा इसलिए बोला क्योंकि मैं बोलना चाहता था। मैंने कहा कि सनातन के सिद्धांतों को खत्म कर देना चाहिए। मैं ऐसे ही बोलता हूं।

उदयन‍िध‍ि ने आगे कहा क‍ि कुछ लोग मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पागलपन बता रहे हैं। मेरा मतलब है वे इसे ऐसे घुमा रहे हैं जैसे मैंने नरसंहार कहा हो। अब बीजेपी डीएमके को खत्म करने.. साम्यवाद को खत्म करने की बात कर रही है। तो DMK कार्यकर्ताओं को मारने का क्या मतलब है? इस तरह की तोड़-मरोड़ कर झूठी खबरें फैलाना बीजेपी के लिए आम बात है। स्‍टाल‍िन ने कहा क‍ि सनातन क्या है.. कुछ भी नहीं बदलना चाहिए। सनातन कहने का मतलब है कि सब कुछ स्थायी है। सब कुछ बदलना होगा। द्रविड़ मॉडल कहता है कि हमेशा एक जैसा नहीं रहना चाहिए। द्रविड़ मॉडल यह है कि हर चीज़ हर किसी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। तो यह सही है कि मैंने सनातन के बारे में बात की। मैं कितने भी मामले देखूंगा।