सैम अयूब ने लगाई नसीम शाह को भयंकर मार, झन्नाटेदार शॉट देखकर बाबर आजम खुश हो गया

कराची: के दूसरे एलिमिनेटर में के ओपनर बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। अयुब ने टीम के लिए 44 गेंद में 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। अयुब ने खास तौर से अपनी पारी में इस्लामाबाद यूनाइटेड के तेज गेंदबाज नसीम शाह के खिलाफ बेहतरीन शॉट लगाया।अयुब ने पारी के पहले ही ओवर में छक्के के साथ शुरुआत की। नसीम शाह के खिलाफ अयुब का यह शॉट इतना शानदार था कि उन्होंने जैसे ही बॉल को कनेक्ट किया वह मुड़कर देखे भी नहीं। अयुब को पता था कि वह गेंद सीधे 6 रनों के लिए जाएगी। इस दौरान सैम अयुब को टीम के कप्तान बाबर आजम का भी बेहतरीन साथ मिला। बाबर आजम के मिलकर सैम अयुब ने पेशावर के लिए 72 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान बाबर आजम सिर्फ 25 रन बना सके। पेशावर ने बनाए 20 ओवर में 185 रन सैम अयुब की तूफानी पारी के बाद पेशावर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने भी अपनी बल्लेबाजी में धूम मचा कर रख दिया। हारिस ने महज 25 गेंद में 40 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में हारिस ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा टॉम कॉलहेर ने 9 गेंद में 18 और आमेल जमाल ने 9 गेंद में 17 रनों का योगदान दिया। इस तरह पेशावर की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नसीम को मिला तीन विकेट इस्लामाबाद के लिए गेंदबाजी में नसीम शाह ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। नसीम ने चार ओवर के अपने स्पेल में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ओवेद मेकॉय और शादाब खान के खाते में भी एक-एक विकेट आया। इन तीन के अलावा इस्लामाबाद के लिए और कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो सके।