मध्य प्रदेश में बीते 11 और 12 जनवरी को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. इस आयोजनों को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने शहर के विभिन्न चौराहों पर विद्युत साज सज्जा की थी. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में mr10 पर ग्रीन बेल्ट में एलईडी लाइट लगाई गई थी, लेकिन पिछले दिनों जिस जगह पर एलईडी लाइट लगाई गई थी. वहां से एलईडी लाइट चोरी हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित किया और सीसीटीवी के माध्यम से कुछ आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी भादर, सलमान खान और रफीक खान चोरी की हुई एलईडी को रोबोट चौराहे पर बेचने की नियत से घूम रहा है. सूचना मिलते ही खजराना पुलिस की एक टीम ने रोबोट चौराहे पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को दबोच लिया.
क्या है मामला?
वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से mr 10 ग्रीन बेल्ट से जो एलइडी बल्ब की लाइट चुराई गई थी, उसे भी जब्त किया गया है. हालांकि,पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ कर रही है. वहीं, पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी लग रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इससे पहले आरोपियों ने कई अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी सहित अन्य तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी एलइडी लाइट को बेचकर अपने लिए नशा व अन्य सामग्री खरीदने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल,गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुट गई है.
चोरी की वारदात के बाद अब पुलिस निगरानी में जुटी
बता दें कि,शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इंदौर नगर निगम ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते विभिन्न तरह की साज सज्जा के साथ ही इंदौर को रोशन करने के लिए एलईडी लाइट लगाई गई है, जिस तरह से खजराना थाना क्षेत्र में एलईडी लाइट चोरी होने का मामला सामने आया है. उसको देखते हुए अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस लगातार निगरानी रख रही है. गौरतलब है कि, आगामी 26 जनवरी तक इंदौर नगर निगम के द्वारा इसी तरह से तैयारियां की गई है, जिसके कारण अभी भी इंदौर काफी चमक रहा है.