झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी खुम्मार निवासी निक्की की हत्या करने वाले गांव मितराऊ निवासी साहिल गहलोत ने एक नहीं बल्कि दो लड़कियों को धोखा दिया है। एक तरफ जहां उसने रात के अंधेरे में निक्की यादव की गला घोटकर हत्या की और उसके शव को छुपाकर फ्रिज के अंदर बंद कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ बैंड बाजे के साथ उसी दिन बहादुरगढ़ के एक गांव निवासी एक लड़की से शादी की थी।लड़की परिवार की इकलौती संतानलड़की अपने परिवार की इकलौती संतान है। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। मां ने ही उसे पाला-पोषा है और अब उसके हाथ पीले किए। शादी के हाथों की मेहंदी भी अभी फीकी नहीं पड़ी थी कि उसकी बेटी की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके स्वजन इस घटना से बेहद दुखी हैं। लड़की के स्वजनों को तो मंगलवार को ही पता चला है कि साहिल ने एक लड़की का कत्ल किया है। साहिल ने नौ फरवरी की रात को निक्की का कत्ल किया और 10 फरवरी को यहां के गांव आकर पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की।पत्नी को पहले ही बता दी हत्या की बात लोग दबी जुबान में बातें कर रहे हैं कि निक्की की हत्या के मामले में पुलिस का दबाव बढ़ता देख सोमवार रात को ही साहिल ने अपनी पत्नी को बता दिया कि उसके हाथों एक लड़की की हत्या हो गई थी। अब पुलिस उसे पकड़ लेगी। इसलिए वह अपने घर चली जाए। इस पर जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह लड़की के घर वाले उसे अपने साथ ले आए और उधर साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी की पत्नी जिस गांव की रहने वाली है उस गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।