Sagar: मवेशी चराने के दौरान पैर से फिसलने से युवक गिरा नदी में, एसडीआरएफ ने मशक्कत के बाद खोजा शव

सागर जिले में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह मवेशी चराने नदीं के पास पहुंचा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा। एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव तलाश कर बाहर निकाला।