Sagar News जिला पंचायत की स्थाई समितियों के चुनाव संपन्न, निर्विरोध चुने गए सभापति

सागर (dailyhindinews.com)। Sagar News Jila Panchayat की 6 स्थाई समितियों का गठन हो गया है। समितियों के गठन की प्रक्रिया अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने करवाई। समिति के सदस्यों के चुनाव भी र्निविरोध संपन्न हो गए। जिला पंचायत के चुनाव होने से एक माह में समितियों का गठन करना आवश्यक है। Sagar Jila Panchayat अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने जिला पंचायत सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई। राजपूत ने जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव प्रकिया के नियमों से अवगत कराया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद सर्वसम्मति से 6 स्थाई समितियों के सभापतियों के चुनाव र्निविरोध संपन्न हुए।

स्थायी सामान्य प्रशासन समिति में Sagar Jila Panchayat अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, शिक्षा समिति में उपाध्यक्ष एड.देवेंद्र सिंह केसली, कृषि समिति में संतोष कुर्मी गढ़ाकोटा, संचार एवं संकर्म समिति में अरविंद भोलू बमूरा, सहकारिता एवं उद्योग समिति गंगाबाई राय मालथौन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति में उर्मिला श्रीवास्तव राहतगढ़, वन समिति में उषाबाई पटैल ढकरई जैसीनगर, जैव विविधिता प्रबंधन समिति में गेंदादेवी चंदन यादव रिछोड़ा नरयावली को सभापति नियुक्त किया गया। एड.देवेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व में र्निविरोध उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे।

हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग व साथ आवश्यक है। स्थानीय समिति के सभापति निर्विरोध चुने गये ,जो हम सबके आपसी सहयोग, सामंजस्य को प्रदर्शित करता है। इसी तरह एक दूसरे का साथ विकास की नई परिभाषा लिखेगा।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, शारदा खटीक, ज्योति पटेल, रानी पटेल,जनकरानी, राव निर्मल सिंह, भारती गौंड़, तुलाराम अहिरवार, सरोज अहिरवार, गंगाबाई राय, राजेश राय, महेश कुमारी, खुशीलाल, विमला जैन, अर्पणा यादव अजीत सिंह (चीलपहाड़ी), गुलाबचंद गोलन, सुमन देवी आदि मौजूद रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021