धोनी के लिए कुर्बान किया शतक, 92 रन पर नाबाद लौटे, देखें डेवोन कोनवे की दरियादिली

चेन्नई: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे आईपीएल करियर के अपने पहले शतक से चूक गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 52 गेंद में 92 रन की नाबाद पारी खेली। 176.92 के स्ट्राइक रेट से दाएं हाथ के इस बैटर ने 16 करारे चौके तो एक गगनचुंबी छक्का उड़ाया। अगर वह आठ रन और बना लेते तो इस सीजन का तीसरा शतक होता। इस बार हैदराबाद के हैरी ब्रूक और केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने ही सेंचुरी लगाई है।IPL 2023 के पिछले मैच में प्रदर्शन50(38) vs RR83(45) vs RCB77*(57) vs SRH56(40) vs KKR8(16) vs RR92*(52) vs PBKS सीजन का पांचवां अर्धशतकयह मौजूदा सीजन में कोनवे के बल्ले से निकला पांचवां अर्धशतक था। दक्षिण अफ्रीका में जन्में, डेवोन कोनवे न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं और बल्लेबाजी करते समय गियर बदलने के लिए जाने जाते हैं। आवश्यकता पड़ने पर विकेट पर टिक भी सकते हैं। तेज गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिन भी उसी जादूगरी के साथ खेलना जानते हैं। साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में कोनवे को चेन्नई ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में भी उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए थे। धोनी के दो छक्के और लक्ष्य 200 पारचेन्नई के गढ़ एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर सीजन की शुरुआत दोनों पारियों में 200 प्लस रन से हुई थी। आज उमस भरे मौसम और बारिश की संभावना के बीच स्पिनर्स कारगर ट्रैक में भी खूब चौके-छक्के लगे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 200 रन बनाए। डेवोन कोनवे के अलावा उनके साथी ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद में 37 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए शिवम दुबे ने 17 बॉल में 28 रन पीटे। मोईन अली (छह गेंद में 10 रन) और रविंद्र जडेजा (10 गेंद में 12 रन) क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं गुजार पाए। आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए धोनी ने अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाकर चेन्नई का स्कोर 200 तक पहुंचाया।