इस्लामाबाद: मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के स्वास्थ्य को लेकर अपुष्ट रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाउद इब्राहिम को जहर दे दिया गया है और उसकी हालत गंभीर है। पाकिस्तान के कराची में दाउद को भर्ती कराने की खबर है। सोमवार को जब यह रिपोर्ट आई तो हंगामा मच गया। सोशल मीडिय में तो यहां तक दावा कर दिया गया कि दाउद की मौत हो गई है। हालांकि दाउद को लेकर यह पहली बार नहीं है जब ऐसी कोई खबर आई है। पहले भी दाउद के मरने से जुड़ी खबरें आती रही हैं। दाउद इब्राहिम के मौत की खबरें उसी तरह आती रहीं, जैसी ISIS चीफ अबू बकर अल बगदादी के बारे में कहा जाता था। बगदादी भी कई बार मर कर जिंदा होता रहा है।दाउद इब्राहिम 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। भारत से भागने के बाद वह पाकिस्तान में रह रहा है। रिपोर्ट्स पर गौर करें तो भारत का मोस्ट वांटेड कई बार मर चुका है। पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि डॉन कोविड-19 से संक्रमित हुआ था और उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके गिरोह ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार कर दिया था। सोशल मीडिया पर बार-बार दाउद की मौत की अफवाह उड़ती रही है। लेकिन बाद में वह निराधार साबित हुई हैं।कोरोना से मौत की आई थी खबरपाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को 2020 में एक लिस्ट सौंपी थी, जिसमें दाउद का नाम शामिल था। अनजाने में ही सही लेकिन पाकिस्तान ने माना था कि दाउद उसकी सीमा में है। साल 2020 में ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया कि दाउद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित हैं। तब कुछ रिपोर्ट्स ने यहां तक कहा था कि वायरस से डॉन की मौत हो गई। हालांकि यह गलत साबित हुआ। लेकिन संक्रमण के कारण दाउद के भतीजे सिराज की मौत हो गई थी।पहले भी आई मौत की खबरसाल 2017 में ऐसी खबर आई थी कि दिल का दौरा पड़ने के कारण दाउद की मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दाउद को ब्रेन ट्यूमर है, जिस कारण उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। बाद में दाउद के राइट हैंड छोटा शकील ने कहा कि डॉन पूरी तरह स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया पर 2016 में एक अफवाह सुनाई दी थी, जिसके मुताबिक दाउद के पैरों में गैंग्रीन हो गया है और डॉक्टरों को यह काटना पड़ सकता है। लेकिन यह खबर भी झूठी निकली। इस बार खबर आई है कि दो दिनों पहले दाउद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ महीनों में भारत के कई मोस्ट वांटेड पाकिस्तान में अज्ञात तरीके से मारे गए हैं। ऐसे में इस बार दाउद को जहर देने से जुड़ी खबरों को ज्यादातर लोग सही मान रहे हैं।