मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान का विरोध उग्र तरीके से किया. बता दें बुधवार को इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ता और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर फिल्म पठान का उग्र तरीके से प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में जब बजरंग दल कार्यकर्ता एक टॉकीज के बाहर जाकर प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद पैगंबर साहब को लेकर आपत्तिजनक नारे लगा दिए, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम संगठनों ने एकत्रित होकर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया.
जिसके बाद पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर देर रात कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसी दौरान बड़वाली चौकी सदर बाजार थाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने जमकर घेराव कर प्रदर्शन कर दिया. मुस्लिम समाज से जुड़े हुए कुछ युवक ने सर तन से जुदा हुआ नारे लगा दिए जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पूरे मामले में पुलिस ने सर तन से जुदा होने के नारे लगाने वाले अज्ञात मुस्लिम युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मुस्लिम समाज ने लगाए सर तन से जुदा के नारे
बता दें पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ नारे लगाने के बाद इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर विरोध जताया और विभिन्न क्षेत्रों में जमकर हंगामा भी किया और इसी कड़ी में इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी पर भी जमकर मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की और उसी दौरान मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने सर तन से जुदा के नारे लगाकर सनसनी फैला दी. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पहले तो सदर बाजार पुलिस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, लेकिन मामला बढ़ता देख तत्काल प्रभाव से वीडियो के आधार पर अज्ञात मुस्लिम युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.
वहीं देर रात पुलिस कमिश्नर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आने वाले दिनों में किस तरह से कार्रवाई करना है. उसको लेकर योजना बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए, बता दे इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद, धर्मांतरण सहित तमाम तरह के मामले सामने आ रहे हैं. उसी को देखते हुए कुछ कट्टरपंथी संगठन लगातार हिंदू संगठनों को निशाना बनाए हुए हैं और जिस तरह से कल माहौल इंदौर शहर का निर्मित हुआ उससे निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में इंदौर में कई असामाजिक तत्व शहर के माहौल को खराब करने की योजना बना रहे हैं.