मुंबई: भारत के सबसे प्रतिभाशाली घरेलू क्रिकेटरों में से एक () को वेस्टइंडीज () में 12 जुलाई से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से नजरअंदाज कर दिया गया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 80 की औसत से रन बनाने वाले सरफराज को काफी समय से टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही है। पूर्व क्रिकेटर से लेकर खेल के जानकार उन्हें भविष्य का स्टार बता रहे हैं लेकिन चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं दे रहे। सरफराज ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी भारतीय टीम में एक बार फिर जगह नहीं मिलने पर 25 साल के सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने ‘वन लव’ कैप्शन के साथ बैटिंग नेट्स की फोटो शेयर की। इसके साथ ही सरफराज ने फोटो के साथ एक गाना भी लगाया था। जिसके लिरिक्स थे- रोके तुझको आंधियां या जमीन और आसमान, पायेगा जो लक्ष्य है तेरा। लक्ष्य तो हर हाल में पाना है। इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की है। इसमें उनकी बैटिंग की हाइलास्ट है। इसके साथ सरफराज खान ने मंजर है ये नया गाना लगाया है। टीम में चार ओपनरवेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में चार सलामी बल्लेबाजों को जगह मिली है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। लेकिन सरफराज को जगह नहीं मिली। चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने पर तीसरा नंबर खाली हुआ है। ऐसे में सरफराज को शामिल किया जा सकता था।रणजी में कैसा है रिकॉर्ड?रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन से सरफराज खान का बल्ला आग उगल रहा है। इस साल हुए टूर्नामेंट में उनका औसत 92.66 का था। 2021-22 सीजन में उनका औसत 122.75 का था। 6 मैचों में 4 शतक और 2 फिफ्टी की मदद से उन्होंने 982 रन बनाए थे। 2019-20 सीजन में तो सरफराज का औसत 154.66 का था। 6 मैचों में उन्होंने 928 रन ठोके थे।