कोलंबो: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। एशिया कप में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर यह सबसे बड़ी जीत है। मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 32 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना सकी। बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से काफी खुश नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कोलंबो प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड्समैन को भी धन्यवाद कहा।मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘हम बस यह चाह रहे थे किसी भी तरह से मैदान पर उतरे ताकि मैच पूरा हो सका। मैं प्रेमदासा के ग्राउंड्समैन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दो दिन में कड़ी मेहनत से मैच को पूरा कराया। पूरे मैदान पर कवर्स को डालना और फिर से उसे हटाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है।’इसके अलावा रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमने जब शुरुआत की तो हमें पता था कि विकेट काफी अच्छी है। विराट और राहुल जब एक बार सेट हो गए तो उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। यह एक टिपिकल कोहली इनिंग था।’बता दें कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 47वां शतक जड़ा। कोहली ने सिर्फ 84 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने के आंकड़े को भी पार किया। कोहली ने यह उपलब्धि अपने 278वें में हासिल की। विराट कोहली के अलावा रोहित ने केएल राहुल की भी तारीफ की। रोहित ने कहा, ‘राहुल को टॉस से सिर्फ पांच मिनट पहले बताया गया था कि वह यह मैच खेलने वाले हैं। उनकी पारी भी अदभुत थी।’वहीं जसप्रीत बुमराह रो लेकर रोहित ने कहा, ‘उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी मेहनत की है। मुझे पता है कि इस तरह की इंजरी से वापस आना कितना मुश्किल है। वापसी के बाद उन्होंने जिस रिदम के साथ गेंदबाजी की वह शानदार था।’