
रोहित-विराट को नुकसान
शिखर धवन को शुरुआती वनडे में अर्धशतक जड़ने के बावजूद हालांकि दो पायदान का नुकसान हुआ। विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया था, दोनों एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और नौंवे स्थान पर पहुंच गये। दोनों बल्लेबाज 4 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेंगे। न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और केन विलियमसन ने भी रैंकिंग में सुधार किया।
लाथम ने पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा था जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी। लाथम ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन बनाये थे जिससे वह 10 पायदान की छलांग से 18वें नंबर पर पहुंच गये। कप्तान विलियमसन ने पहले वनडे में नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत एक पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में प्रवेश किया।
टॉप-10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं
गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन तीन पायदान के लाभ से 32वें नंबर पर पहुंचे जबकि मैट हैनरी अपनी किफायती गेंदबाजी की बदौलत चार पायदान के फायदे से पांचवें नंबर पर पहुंचे। गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है। चोटिल जसप्रीत बुमराह 14वें नंबर पर हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं युजवेंद्र चहल 23वें नंबर पर आ गए हैं।