नई दिल्ली : दिल्ली के चुनाव में सीएम योगी की एंट्री हो गई है। बीजेपी की तरफ से सीएम योगी ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के पहले दिन यूपी के सीएम ठीक उसी दिशा में बढ़े जिसके लिए वह जाने जाते हैं। सीएम दिल्ली में किराड़ी, करोल बाग के बाद जनकपुरी में एक के बाद के जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम की एंट्री के साथ ही बीजेपी के उस रणनीति की भी एंट्री हो गई जिसके लिए बीजेपी जानी जाती है। योगी की एंट्री से दंगा, रोहिंग्या के साथ ही बंटोगे तो कटोगे से दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है।फायरब्रांड नेता का तेजतर्रार अंदाजसीएम योगी ने पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बजरंग शुक्ला, दूसरी करोल बाग से दुष्यंत गौतम और तीसरी जनसभा जनकपुरी से प्रत्याशी आशीष सूद के पक्ष में की। तीनों ही रैलियों में योगी के निशाने पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहे। यूपी के सीएम ने बिजली, सड़क, पानी से लेकर साफ-सफाई पर दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया। दिल्ली दंगे, घुसपैठियों का किया जिक्रमुख्यमंत्री योगी ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया। उन्होंने 2020 में दिल्ली के अंदर दंगे कराए गए। इसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों व पार्षदों की संलिप्तता आई थी। शाहीनबाग में भी इन्होंने दंगा कराया। सीएम ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर में आधार कार्ड बनाने की मशीन है। इसके जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार कार्ड बांटे जाते हैं। इन लोगों ने हर महत्वपूर्ण स्थलों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया। बुल्डोजर का भी आया जिक्रउन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले जामिया मिलिया और आसपास के क्षेत्रों में यूपी सरकार के सिंचाई विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर इनके विधायकों व पार्षदों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का कार्य किया। मैंने दो-तीन बार बात करने का प्रयास किया, लेकिन जब इन लोगों ने जबर्दस्ती की तो मैंने उत्तर प्रदेश से बुलडोजर भेजकर अपनी सरकारी जमीन खाली करवाई और बैरिकेड करके यूपीपीएसी को तैनाती दी। हम यहां दिल्ली की जनता की सुविधा के लिए जमीन उपलब्ध कराएंगे, लेकिन विदेशी घुसपैठियों को एक इंच जमीन नहीं देंगे।बंटेंगे तो कटेंगे का लगा बैनरसीएम योगी ने दिल्ली के करोल बाग में भी जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही दिल्ली में पहली बार एक हैं तो सेफ हैं, बंटोगे तो कटोगे वाले नारे की भी एंट्री हो गई। करोल बाग विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत गौतम की जनसभा में “एक है तो सेफ हैं, बटोगे तो काटोगे” लिखे बैनर लगे देखे गए। योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में इस नारे का जिक्र अपनी जनसभाओं के दौरान किया था। राजनीतिक के जानकारों का मानना था कि बीजेपी की हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत में योगी के इस नारे की अहम भूमिका रही थी। ऐसे में अब देखना है कि पार्टी के लिए यह रणनीति इस बार कितनी कारगर साबित होती है।