Road Accident : पांडव नगर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर पुलिसकर्मी की मौत, एक घायल

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक तेज रफ्तार कार ने मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक 54 वर्षीय उपनिरीक्षक को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक पिक-अप वाहन का चालक भी उक्त कार की चपेट में आ गया और उसे गंभीर अ‍वस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन पर सूचना मिली कि एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया है।
उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक गंगाशरण और सहायक उपनिरीक्षक अजय तोमर एक जिप्सी से गश्त लगा रहे थे। जिप्सी तोमर चला रहे थे।
अधिकारी के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास दोनों ने एक पिक-अप वाहन को जांच के लिए रोका, जिसके बाद गंगाशरण जिप्सी से, जबकि पिक-अप वाहन का चालक रामगोपाल अपने वाहन से बाहर आए।
अधिकारी के मुताबिक, गंगाशरण और रामगोपाल सड़क पर खड़े थे, तभी गाजियाबाद की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक तोमर पिक-अप वाहन के चालक के सहायक राजकुमार की मदद से गंगाशरण और रामगोपाल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए, जहां गंगाशरण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारी के अनुसार, गंगाशरण के परिवार में उनकी पत्नी और पांच बच्चे हैं।
उन्होंने बताया कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई में रहने वाले रामगोपाल को आगे के उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक, अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसने बताया कि आरोपी चालक फरार है और वारदात के लिए जिम्मेदार कार की पहचान के लिए जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 337 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘शहीद को सलाम। एसआई गंगाशरण (58) थाना कल्याण पुरी, पूर्वी जिले में तैनात थे, रात में गश्त /चेकिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए और चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। दिवंगत आत्मा को उनके गृहनगर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया है।’’
पुलिस ने हादसे की सूचना गंगाशरण की बहन को दी जिन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों को इसके बारे में बताया। गंगाशरण के बेटे राजीव कुमार ने बताया कि उनके पिता करीब 27 साल पहले पुलिस में भर्ती हुए थे।
राजीव ने कहा, ‘‘हमें सुबह एक फोन आया और हम तुरंत अस्पताल पहुंचे। हम अपना हाल बयां नहीं कर सकते। आरोपी वाहन चालक की लापरवाही के कारण हमने अपने पिता को खो दिया। हम दिल्ली पुलिस से अपील करते हैं कि वे हमारे साथ न्याय करे क्योंकि मेरे पिता की मृत्यु ड्यूटी पर हुई है।’’
गंगाशरण के रिश्तेदार सुनील ने बताया कि पूरा परिवार सदमे में है। उनके रिश्तेदारों ने कहा कि उपनिरीक्षक डेढ़ साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे और अपने पैतृक गांव में रहने की योजना बना रहे थे।