
राहुल शेवाले ने यह सवाल भी उठाया कि 10 जून 2020 के दिन घर के बाहर आये थे क्या? उनका लैपटॉप और अन्य वस्तुएं किसी ने वहां से हटाई हैं क्या? इसके अलावा रिया चक्रवर्ती महाराष्ट्र के किसी बड़े नेता के संपर्क में थे, यह बात सच है क्या? इस मामले में एयू का नाम आया, रिया चक्रवर्ती को 44 कॉल आये थे। हालांकि, लीगल केस में एयू का मतलब अनन्या उदास कहते हैं। बिहार पुलिस की जांच में आदित्य और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का नाम आया था। इसलिए इस पूरे मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए।
ठाकरे गुट हुआ आक्रामक
लोकसभा में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद ठाकरे गुट के सांसद काफी आक्रामक नजर आए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग कि ठाकरे परिवार पर लगाए गए आरोपों का संज्ञान न लिया जाए उसे सदन के कामकाज की लिस्ट में शामिल न किया जाए। ठाकरे खेमे के सांसदों की मांग को लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया। इसलिए राहुल शेवाले के आरोपों को सदन की कार्यवाही से अलग कर लिया गया है। ठाकरे गुट के सांसद विधायक राउत ने कहा कि शिंदे गुट के एक सांसद ने लोकसभा में यह कहने का प्रयास किया कि दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आदित्य ठाकरे आरोपी हैं। हमने इस बात का सदन में विरोध किया है।