राजस्‍व महाअभियान 3.0: जबलपुर जिले में अभी तक 8.52 लाख राजस्‍व प्रकरण निराकृत

राजस्‍व प्रकरणों के त्‍वरित निराकरण के लिए प्रदेशभर में चलाये जा रहे राजस्‍व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत जबलपुर जिले में अभी तक 8 लाख 52 हजार 521 राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।

कलेक्‍टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार 15 नवम्‍बर से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे राजस्‍व महाअभियान के तहत जिले में नामांतरण, बंटवारा और अभिलेख दुरूस्‍ती, के शत-प्रतिशत एवं सीमांकन के 99.91 फीसदी प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।

निराकृत किये गये राजस्‍व प्रकरणों में नामांतरण के 4 हजार 700, बंटवारा के 199, अभिलेख दुरूस्‍ती के 244, सीमांकन के 1 हजार 077, परंपरागत रास्‍तों के चिन्‍हांकन के 4, नक्‍शा बटांकन के 1 लाख 63 हजार 118, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग के 5 लाख 49 हजार 879, पीएम किसान ई-केवायसी के 3 हजार 631 एवं फार्मर रजिस्‍ट्री के 1 लाख 29 हजार 669 के प्रकरण शामिल हैं।