अलवर के फार्महाउस में दो नाबालिग बहनों से डेढ़ साल तक गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने के बाद खुलासा

अलवर : जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर काम करने वाले दो लोगों ने दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप (gangrape with two minor girls ) किया। जिसमें दोनों लड़कियां गर्भवती हो गई। लड़की के साथ करीब एक डेढ़ साल से दुष्कर्म किया जा रहा था और घरवालों को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दोनों पीड़ित लड़कियों का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल में दोनों बहने प्रेग्नेंट पाई गई और फिलहाल दोनों आरोपी फरार हो गए।दोनों नाबालिग बकरी चराने का काम करतीजानकारी के अनुसार एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर कई परिवार काम करते हैं जिसमें एक परिवार भी यहां अपनी दो नाबालिग लड़कियों के साथ काम करता है। पिता दूध सहित पशुओं के चारे का काम करते हैं जबकि दोनों बच्चियां बकरी चराने का काम करती हैं। एक पीड़िता 15 साल की है और एक 11 साल की है। पीड़ित लड़की ने बताया कि इसी फार्म हाउस पर सप्पि निवासी करेड़ा और सुभान मेव निवासी केमाला भी रहते है। सप्पी फॉर्म हाउस पर खेत जुताई का काम करता था। सुभान फार्म हाउस पर नहीं रहता था और पास ही खुद की बकरी चराने का काम करता था लेकिन यह दोनों आपस में मिलते थे। पिता की गैर मौजूदगी का उठाया फायदाफार्म हाउस पर पिता की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर 15 साल की लड़की से करीब डेढ़ साल से दुष्कर्म किया जा रहा था। वह जब गर्भवती हो गई तो उसके बाद उसकी 11 वर्षीय बहन के साथ दुष्कर्म किया गया। जिससे वह भी ढाई महीने की गर्भवती हो गई। जब लड़कियां इसका विरोध करती तो आरोपियों ने कहा कि घर पर बताया तो तेरे को मार देंगे। इस वजह से दोनों लड़कियों ने अपने पिताजी को कुछ नहीं बताया। नाबालिग 7.5 माह की गर्भवतीनाबालिग के पिता ने बताया कि जब वह 2 दिन पहले दूध देकर घर आया तो उसकी बड़ी बेटी खाट पर लेटी हुई थी। पिता ने बेटी का पेट फूला हुआ देखा तो बेटी से इस संबंध में पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। लेकिन उसके पिता को कुछ डाउट हुआ तो वह समीपवर्ती गांव की नर्स के पास ले गए जहां इस बात का पता चला कि वह 7.5 माह की गर्भवती है। उसके बाद तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उस लड़की ने सारे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। इसके बाद पीड़िता की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटीपीडिता के परिजानों ने बताया कि जब इस बात का पता आरोपियों को चला तो उन्होंने 2 लाख रुपयों का लालच देकर राजीनामा करने की दबाव डाला लेकिन उन्होंने राजीनामा नहीं किया। इधर पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ साल से सप्पी और सुभान उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं और घर पर बताने पर मारने की धमकी देते हैं। इधर थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अमित जैन ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है और मेडिकल करा लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।