जोरहाट (असम), 17 मार्च . जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी पुलक महंत ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह किया है. 14 नंबर जोरहाट Lok Sabha क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर और जोरहाट जिला आयुक्त पुलक महंत ने Lok Sabha चुनाव के विभिन्न पहलुओं के बारे में Media के माध्यम से जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.
इस बार जोरहाट Lok Sabha क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 17,18,272 है. इनमें से 8,46,754 पुरुष मतदाता और 8,71,516 महिला मतदाता हैं. यहां दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 17,178 है. वहीं 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 115 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12,265 है. 18-19 वर्ष के आयु वर्ग में 29,462 युवा मतदाता हैं.
/प्रकाश/श्रीप्रकाश