
रणवीर से पूछा गया उनका परिचय
बता दें कि रणवीर सिंह खुद भी फॉर्म्युला रेसिंग के ड्राइवर रह चुके हैं और वह शो के होस्ट Martim Brundle से मिले। इस मुलाकात के दौरान रणवीर सिंह को Martim Brundle पहचान ही नहीं पाए और उन्होंने उनसे उनका परिचय पूछ लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रणवीर सिंह ने कहा- मैं बॉलीवुड एक्टर हूं सर
रणवीर से बातचीत में वह कहते हैं- आप कैसे हैं? रणवीर सिंह कहते हैं- मैं टॉप ऑफ द वर्ल्ड हूं। वह आगे कहते हैं- मैं भूल गया आप कौन हैं? क्या आप मुझे बता सकते हैं?’ रणवीर सिंह ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड एक्टर हूं सर, मैं मुंबई, इंडिया से हूं। मैं एक एंटरटेनर हूं।’
रणवीर के इस अंदाज की हो रही खूब तारीफ
मार्टिन फौरन रणवीर सिंह के कपड़ों की तारीफ करने लगते हैं। रणवीर सिंह के इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं क्योंकि मार्टिन को जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया उनका अंदाज सबको काफी पसंद आ रहा है। वह पूरे जोश के साथ उन्हें जवाब देते दिखे और यही अंदाज सबको काफी पसंद आ रहा है।