
शहर के हरिहरगंज स्थित इवेजलिकल चर्च आफ इंडिया में दबाव और प्रलोभन देकर धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने कुल 55 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा था, इसमें 35 नामजद है। मामले में पुलिस ने कई लोगों पर कार्रवाई कर जेल चुकी है। जबकि अभी भी तीन आरोपी फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि विवेचना के दौरान मिशन अस्पताल के चेयरमैन डाक्टर मैथ्यू सैमुअल की संलिप्तता पाई गई। अस्पताल में छापेमारी के दौरान अहम सबूत मिले।
वहीं मामले से जुड़े धर्मान्तरण करने वालों के सैकड़ों की संख्या में फोटो भी पुलिस के हाथ लगे हैं। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर नोटिस जारी की गई है। तीन दिनों के अंदर हाज़िर न होने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लालच देकर कराया गया था धर्मपरिवर्तन
अनीता देवी पत्नी विनोद व रेखा देवी पत्नी कृष्णपाल को बकरी, सुरेंद्र पुत्र महादेव, आगम पुत्र जागेश्वर, दिनेश पुत्र रामाश्रय श्रीधर पुत्र रामेश्वर, भूपेंद्र पुत्र रामाधार, उदय प्रताप पुत्र जागेश्वर, महेश पुत्र ननका, रामखेलावन, नीलम देवी, हरीकृष्ण को पेटी शॉप का कारोबार कराया गया। वहीं शोएब अख्तर को मोबाइल रिपेयर टूल, मोहम्मद सुभान को मोबाइल एसेसरीज, सुमन पत्नी स्वर्गीय किशनपाल को गुमटी व जितेंद्र पुत्र उजागर को रिपेयरिंग टूल्स की दुकान खुलवाई गईं।
धर्मांतरण मामले में पुलिस ने कारवाई की तेज
जनपद में जबरन धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है, पुलिस ने मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर मैथ्यू स्वयं वॉल्स और उनके सहयोगी परविंदर सिंह के नाम से सदर अस्पताल में एक नोटिस चस्पा कर दिया है। इनके अलावा एक नोटिस इवेजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में भी चस्पा की गई है। एसपी राजेश कुमार सिंह लगातार ईसाई मिशनरियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं, क्योंकि जिले में बड़े पैमाने पर ईसाई मिशनरियों अलग-अलग तरीके से धन प्रलोभन का लालच देकर लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन कराने में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं, जिसमें मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर मैथ्यू सैमुअल्स और उनके सहयोगी परमिंदर सिंह की संलिप्तता मिली है।
पुलिस के हाथ लगे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज
बता दें कि पुलिस के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं जिसमें कुछ फोटोग्राफ है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से लोगों को प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। इसमें कुछ को तो नौकरी का झांसा दिया गया तो कुछ को रोजगार का, वही चर्च को दिए गए नोटिस में पुलिस ने कई बिंदुओं पर उनसे सबूत मांगे हैं जिसमें चर्च का सर्विस रजिस्टर, धर्म परिवर्तन कराने वालों का डिटेल, चर्च में काम करने वालों का डिटेल के अलावा चर्च रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र और चर्च के खातों का डिटेल मांगा गया है। ये डिटेल चर्च के प्रबंधक से मांगा गया और यह सभी साक्ष्य लेकर पांच जनवरी को 10:00 बजे कोतवाली में प्रस्तुत होने को कहा गया है।
इनपुट- रामू सिंह परिहार