भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के Media विभाग की वर्चुअल बैठक संपन्न, क्षेत्रीय Media प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने किया संबोधित
Moradabad , 17 मार्च . भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के Media विभाग की वर्चुअल बैठक Sunday को संपन्न हुई जिसमें पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय Media प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र की Media कार्यशाला 19 मार्च को Meerut में आयोजित होगी. Media कार्यशाला में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर Media विभाग से जुड़े राष्ट्रीय व प्रदेशीय पदाधिकारी Media प्रभारी को संबोधित करेंगे.
गजेंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय Media कार्यशाला में पश्चिम क्षेत्र के 19 संगठनात्मक जिलों के जिला व महानगर के Media प्रभारी, Media सह प्रभारी और Lok Sabha Media प्रभारी सम्मिलित होंगे. क्षेत्रीय Media प्रभारी ने कहा कि Lok Sabha चुनाव की घोषणा हो चुकी है प्रथम तीन चरण में पश्चिमी Uttar Pradesh की 14 Lok Sabha सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे. इस चुनाव में Media प्रभारियों के कंधे पर बड़ी ही महत्वपूर्ण व अहम जिम्मेदारी हैं, जिसको सभी को समन्वय बनाकर पूरी तत्परता के साथ निभाना हैं.
क्षेत्रीय Media सह प्रभारी निमित्त ने बताया कि Lok Sabha चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी जिसमें पश्चिम क्षेत्र की Moradabad , रामपुर, बिजनौर, नगीना, कैराना, सहारनपुर, Muzaffarnagar र सीटों पर चुनाव होगा, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पश्चिम क्षेत्र की अमरोहा, Bulandshahr , Ghaziabad , Meerut , बागपत, गौतमबुद्धनगर और तीसरे चरण में 7 मई को पश्चिम क्षेत्र की संभल Lok Sabha सीट पर मतदान होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम क्षेत्र के 19 संगठनात्मक जिलों के जिला व महानगर Media प्रभारी, क्षेत्र की 14 Lok Sabhaओं के Lok Sabha Media प्रभारी, विधानसभा Media प्रभारी आज से ही अपने कार्यों पर में जुट जाएं.
वर्चुअल बैठक में Moradabad के भाजपा जिला Media प्रभारी संजय ढाका, महानगर Media प्रभारी राहुल सेठी व राजीव गुप्ता, Lok Sabha Media प्रभारी रचित गुप्ता आदि रहे.
जायसवाल/बृजनंदन