रीयाल कश्मीर ने आई लीग फुटबॉल में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए चर्चिल ब्रदर्स को 1 . 0 से हरा दिया।
कश्मीर के लिये 76वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी इब्राहिम नुरूद्दीन ने हेडर पर गोल किया। आई लीग में मेजबान की चर्चिल ब्रदर्स पर यह पहली जीत है।इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर ब्राजील विश्व कप अंतिम 16 में
रीयाल कश्मीर चार मैचों में दस अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि चर्चिल चार मैचों में एक ही अंक हासिल कर सका है।
पंचकूला में एक अन्य मैच में पंजाब एफसी ने आइजोल एफसी को 2 . 1 से हराया।