
मैं पुख्ता तौर पर कह सकता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। अब इस बयान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में भूचाल आना स्वाभाविक है। अब तक जिस बात को लेकर राणे परिवार, ठाकरे परिवार पर निशाना साध रहा था। अब उसमें यह बयान काफी अहम हो जाता है। इस मामले में अमरावती के विधायक रवि राणा (Ravi Rana) ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यह मामला खुलेगा तो महाराष्ट्र (Uddhav Thackeray) की सियासत में भूचाल आ जाएगा और उद्धव ठाकरे के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।
उद्धव ठाकरे पर एक और जांच
उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई हैं। उन पर महाराष्ट्र सरकार ने एक और जांच शुरू करवाई है। यह जांच अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड से जुड़ी हुई है। उद्धव ठाकरे पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अमरावती की तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आरती सिंह को फोन करके इस मामले की तफ्तीश को एक चोरी के मामले की तरह जांच करने के लिए कहा था। राज्य सरकार अब इस मामले की भी तह तक जाने में जुटी हुई है। ऐसे में ठाकरे परिवार पर दो तरफा हमला शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा किया जा रहा है।