यह बात खुली तो महाराष्ट्र में भूकंप आ जाएगा! उद्धव ठाकरे का कौन सा राज जानते हैं रवि राणा?

मुंबई: दिवंगत अभिनेता मौत मामले ( Death Case) में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अब तक उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) हमला बोल रहे थे। उसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहकर उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया की दिशा सालियन (Disha Salian) मौत मामले की एसआईटी द्वारा दोबारा जांच कराई जाएगी। इस मामले के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh) मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल सुशांत सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम में शामिल रूप कुमार शाह (Roop Kumar Shah) ने आज बड़ा बयान दिया है। शाह ने कहा कि रात के समय जब सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आई थी। तब शव को खोलने के बाद गले पर दो तीन निशान थे। उन्होंने कहा कि अगर सुशांत ने फांसी लगाई होती तो उसके गले पर सिर्फ एक निशान होता लेकिन गले पर दो से तीन निशान मौजूद थे।

मैं पुख्ता तौर पर कह सकता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। अब इस बयान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में भूचाल आना स्वाभाविक है। अब तक जिस बात को लेकर राणे परिवार, ठाकरे परिवार पर निशाना साध रहा था। अब उसमें यह बयान काफी अहम हो जाता है। इस मामले में अमरावती के विधायक रवि राणा (Ravi Rana) ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यह मामला खुलेगा तो महाराष्ट्र (Uddhav Thackeray) की सियासत में भूचाल आ जाएगा और उद्धव ठाकरे के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।

उद्धव ठाकरे पर एक और जांच
उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई हैं। उन पर महाराष्ट्र सरकार ने एक और जांच शुरू करवाई है। यह जांच अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड से जुड़ी हुई है। उद्धव ठाकरे पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अमरावती की तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आरती सिंह को फोन करके इस मामले की तफ्तीश को एक चोरी के मामले की तरह जांच करने के लिए कहा था। राज्य सरकार अब इस मामले की भी तह तक जाने में जुटी हुई है। ऐसे में ठाकरे परिवार पर दो तरफा हमला शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा किया जा रहा है।