Ram Mandir: 108000 दीपों से रोशन हुआ सूर्यपुत्री ताप्ती का राजघाट, प्रजापति समाज ने निशुल्क उपलब्ध कराए दीये

बुरहानपुर नगर के ताप्ती नदी के किनारे बने राजघाट पर सोमवार देर शाम 108000 दीये रोशन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया। सोमवार सुबह अयोध्या में भगवान रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा के चलते यहां इस आयोजन को किया गया था।