रक्षक जनमोर्चा पार्टी ने योगेन्द्र कुमार को घोषित किया मीरजापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी

मीरजापुर, 17 मार्च . रक्षक जनमोर्चा पार्टी ने 79 Lok Sabha सीट (मीरजापुर) से योगेन्द्र कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया. सिंह अवकाश प्राप्त Police अधिकारी हैं.
रक्षक जन मोर्चा पार्टी के संस्थापक वृजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिववीर सिंह शिवाजी के निर्देशन पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पारूल यादव ने Lok Sabha चुनाव में 79 मीरजापुर से अवकाश प्राप्त Policeकर्मी योगेन्द्र कुमार सिंह को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया.
प्रदेश सचिव मोहनलाल यादव ने बताया कि योगेन्द्र कुमार सिंह मूल रूप से Prayagrajके बेरी, कोरांव के निवासी हैं. मीरजापुर नगर के पक्का पोखरा में उनका स्थायी निवास है. सिंह इंटेलिजेंस में उप निरीक्षक (परिवहन) से अवकाश प्राप्त करने के बाद रक्षक कल्याण ट्रस्ट अराजपत्रित Police वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन मंत्री रह चुके हैं. रक्षक जनमोर्चा पार्टी ने मीरजापुर संसदीय सीट से इन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
/गिरजा शंकर/सियाराम