राजगढ़, 16 मार्च . नरसिंहगढ़- बैरसिया रोड़ स्थित बिहानी पेट्रोलपंप के सामने Friday की रात एक तेज रफ्तार बिना नंबर के ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. Police ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
Police के अनुसार Friday की रात नरसिंहगढ़-बैरसिया रोड़ स्थित बिहानी पेट्रोलपंप के समीप बिना नंबर के मेसी ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भागदित्य (50) पुत्र ओमप्रकाश राजपूत निवासी हिनौती और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर Police ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. Police ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
/ मनोज पाठक