राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

jaipur, 15 मार्च . Chief Minister भजनलाल शर्मा का Friday को Rajasthan पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ओटीएस स्थित Chief Minister निवास पर मुलाकात कर आभार जताया. एसोसिएशन के सदस्यों ने Petrol और डीजल पर वैट कम करने और “एक राज्य, एक कीमत” को लागू करने को बहुप्रतीक्षित एवं ऐतिहासिक कदम बताया. सदस्यों ने Chief Minister को साफा पहना कर तथा मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया.
इस अवसर पर Chief Minister ने कहा कि आमजन का कल्याण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा हमारी डबल इंजन सरकार डबल स्पीड से काम कर आम जन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में Petrol व डीजल पर वैट में कमी की गई है, जिसका फायदा सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों में Petrol व डीजल की दरों में विसंगति दूर करने के निर्णय से सीमावर्ती जिलों के लोगों तथा Petrol पंप डीलर्स को लाभ मिलेगा.
Rajasthan पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी ने State government के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि वैट दरों में 2 प्रतिशत कमी लाने का State government का निर्णय स्वागत योग्य है. साथ ही, अलग-अलग जिलों में दरों की विसंगति दूर होने के बाद Rajasthan अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एक राज्य-एक कीमत प्रभावी हो गई है.
उल्लेखनीय है कि कल Thursday को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में Chief Minister द्वारा Petrol तथा डीजल पर वैट में 2 प्रतिशत की कमी की गई है. साथ ही, पेट्रोलियम विपणन कम्पनियों द्वारा सेकेण्डरी फ्रेट को युक्तिसंगत किया गया है. इन निर्णयों से आमजन को बड़ी राहत मिली है और प्रदेश में Petrol पर 1 रुपए 40 पैसे से लेकर 5 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रुपए 34 पैसे से लेकर 4 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी हुई है.