चुनावी साल में बागेश्वर धाम के साथ राजस्थान बीजेपी चीफ सतीश पूनियां का फोटो हुआ वायरल

जयपुर/ चूरू : राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लिहाजा सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं। चुनावी साल को देखते हुए अब हर नेता जोर आजमाइश में लग गया हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही खेमों में सीएम पद की दावेदारी पेश करने का सिलसिला भी तेज हो गया है। राजस्थान में बन रहे सियासी सीन के बीच एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है। यह तस्वीर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियांं और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की है, जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास बैठे हैं। इस दौरान बागेश्वर बाबा के हाथ में एक पर्चा भी है। क्या सीएम बनना चाहते हैं पूनियांं ? राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियां और वसुंधरा राजे के बीच चल रही सियासी टसल को लेकर कई बार चर्चा होती है। यह बात भी सामने आती रही है कि वसुंधरा राजे गुट को किनारे लगाकर पूनियांं आगे सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ पूनियां की सामने आई तस्वीर को लेकर भी यह अटकल लगाई जा रही है कि वो उनके पास उनका आशीर्वाद लेने ही पहुंचे थे। इस दौरान पूनियां ने अपना ‘पर्चा’ भी बनवाया। वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर हुए शक्ति प्रदर्शन ने दी गुटबाजी को हवा 4 मार्च को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने चुरू के सालासर धाम में अपना जन्मदिन मनाया गया था। इसी दिन राजस्थान बीजेपी संगठन ने सतीश पूनियां के नेतृत्व में पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार को घेरा था। राजस्थान की राजनीति में बने इस संयोग को दोनों नेताओं के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा गया। राजनीति के जानकारों की ओर से इस दौरान यह भी कहा गया कि वो चुनावी साल में अब दोनों खेमे की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। जानिए कब की यह फोटो बताया जा रहा है कि जनवरी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का सालासर बालाजी मंदिर में जन्मदिन मनाया गया था। इस दौरान साधु- संतों के अलावा राजस्थान की कई हस्तियां भी पहुंची थी। इसी दौरान सतीश पूनियांं और चंद्रशेखर भी यहां पहुंचे थे। यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान सर्दी का मौसम था, लिहाजा सभी ने गर्म कपड़े पहने हुए थे।