जम्मू-कश्मीर में बारिश बनी आफत! कठुआ में बाढ़ और भूस्खलन 8 लोगों की मौत, मौके पर बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया गयाJ&K: Eight people were killed due to floods & landslides in the upper reaches of the Kathua district. A rescue operation was launched by police and local people: Kathua Police pic.twitter.com/A8B8sSd9pt— ANI (@ANI) July 19, 2023

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कठुआ जिले में भारी बारिश के कारण आधा दर्जन से अधिक घर ढह जाने से 8 लोगों की मौत हो गई। यहां कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवदीप सिंह जम्वाल की निगरानी में बनी तहसील के प्रभावित गांवों में बचाव अभियान चल रहा है।