नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक हल्की से तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में तेजी से पारा चढ़ेगा। मार्च के महीने में ही लोगों को गर्मी का एहसास होगा। मौसम विभाग की ओर से जिन जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें- दिल्ली: नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, आजादपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइन्सएनसीआर: लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, इंदिरापुरमहरियाणा: असंध, सफीदों, रोहतक, यूपी: गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कंधला, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, सम्भल, बिलारी, चंदौसी, जहांगीराबाद, बहजोई, शिकारपुर, देबाई, नरोरा, गभाना, सहास्वान, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, आगरा, राजस्थान: भरतपुर, बयानामौसम विभाग के अनुसार जो इलाके बताए गए हैं वहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को लोगों को अचानक अधिक गर्मी का एहसास हुआ। मार्च के पहले दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग की ओर शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर ऑरेंज अर्ल्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के महीने में ही लोगों को भीषण गर्मा का एहसास होगा।