कोलंबो: इस बात में कोई शक नहीं कि श्रीलंका में हो रही लगातार बारिश ने एशिया कप 2023 का मजा किरकिरा किया है। श्रीलंका में हुए तकरीबन हर एक मैच में बारिश हुई है। भारत के ग्रुप स्टेज के दोनों मुकाबलों में बारिश हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि सुपर 4 के मुकाबलों में भी बारिश ने खलल पैदा की है। अब 17 सितंबर रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल होने वाला है। दोनों टीमों के बीच एक महामुकाबला होने वाला है। फैंस इस बड़े मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सबके मन में यह सवाल है कि क्या फाइनल में भी बारिश मैच का मजा खराब करेगी? आइये आपको कोलंबो की वेदर रिपोर्ट से बताते हैं कि मैच में कैसा मौसम रहने वाला है। कैसा होगा फाइनल में कोलंबो का मौसम?भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। चिंता की बात यह है कि रविवार को भी कोलंबो में बारिश की संभावना है। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक रविवार को बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है। वहीं जिस समय मैच शुरू होगा उस वक्त भी बारिश की आशंका है। रविवार को कोलंबो में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्र सेल्सियस। 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं 78 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी देखने को मिलेगी। अगर फाइनल में बारिश हुई तो कैसे निकलेगा नतीजा?भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल में अगर बारिश हुई तो क्या होगा? कैसे मैच का नतीजा निकाला जाएगा? इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक समाधान निकाला है। अगर 17 सितंबर को कोलंबो में बारिश हुई और मैच पूरा नहीं हो पाया तो इसके लिए एसीसी ने एक रिजर्व डे भी रखा है। यानी अगर बारिश के चलते मैच रविवार को धुल गया तो अगले दिन 18 सितंबर को वहीं से शुरू होगा जहां से छूटा था। ओवरों में भी कोई कटौती नहीं होगी।