बारिश, कोहरा, ठंड… इस हफ्ते मौसम के सभी रंग देखने को हो जाइए तैयार, दिल्ली समेत कई राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। यह सप्ताह इसलिए भी खास होगा क्योंकि इस हफ्ते मौसम के सभी रंग देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा के लिए जो अलर्ट जारी किया गया है उसमें बारिश, ठंड, कोहरा, सबकुछ देखने को मिलेगा। रविवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है। धीरे-धीरे फिर मौसम बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसकी वजह से पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में 24 जनवरी को हल्की बारिश होगी। दिल्ली में बारिश के बाद क्या बढ़ेगी ठंडराजधानी दिल्ली में 24,25 और 26 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा। अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच वहीं न्यूनतम तापमान 9 से दस डिग्री के बीच रहेगा। सोमवार से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार बाद से मौसम साफ रहेगा जिसके बाद ठंड में भी कमी आएगी। दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यूपी-बिहार का कैसा रहेगा मौसमपश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसकी वजह से पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में 24 जनवरी को हल्की बारिश होगी। 25 जनवरी को भी बारिश के आसार हैं। इसकी वजह से सर्दी बढ़ेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार की बारिश के बाद रविवार धूप खिली। यूपी के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया। वहीं बिहार के कई जिलों में भी शनिवार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते से दिन के वक्त धूप खिली रहेगी। हालांकि सुबह और शाम वाली ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी।शिमला में बर्फबारी, अमृतसर सबसे ठंडा स्थानआईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचे पहाड़ों के लिए 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है। 25 जनवरी तक निचली पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बारिश और मध्यम और ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया है। शनिवार हुई बर्फबारी के कारण कम से कम 328 सड़कों को बंद किया गया है जिनमें लाहौल-स्पीति जिले की 182, कुल्लू की 55, शिमला की 32, किन्नौर की 29, मंडी की 17, चंबा की 11 और कांगड़ा जिले की दो सड़कें शामिल हैं। पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में रविवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ पंजाब का अमृतसर सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पटियाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में कहां होगी बारिश मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि रीवा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के भोपाल कार्यालय के अनुसार 24 घंटों में राज्य के छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा, जबकि भोपाल, दमोह तथा शिवपुरी जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। दतिया प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।