इस साल अब तक कमाई के मामले में रेलवे की रफ्तार दमदार रही है. भारतीय रेलवे की अप्रैल से लेकर अब तक हुई कमाई पिछले साल के मुकाबले करीब करीब दोगुना हो गई है. कमाई के मामले में सबसे तेज ग्रोथ सामान्य श्रेणी की टिकट बुकिंग में रही है. इस श्रेणी में कमाई पिछले साल के मुकाबले 197 प्रतिशत बढ़ गई है. वहीं रिजर्व कैटगरी में आय पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत बढ़ी है. कमाई में तेज उछाल के लिए कोविड के प्रतिबंध हटने और लोगों का डर खत्म होना प्रमुख वजह रही है. इसी वजह से इस साल बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन से यात्रा की.
कितनी हुई रेलवे की कमाई
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक पहली अप्रैल से लेकर 8 अक्टूबर के बीच भारतीय रेलवे की कुल आय 33476 करोड़ रुपये रही है. इसमे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 92 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई है. जब रेलवे को कुल 17394 करोड़ रुपये की आय हुई थी. आकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान 42.89 करोड़ यात्रियों ने टिकट बुक किए थे. पिछले साल की इसी अवधि में ये आंकड़ा 34.56 करोड़ का था. यानि रिजर्व श्रेणी में 24 प्रतिशत की ग्रोथ रही थी.
वहीं रिजर्व कैटेगरी से कुल आय 26961 करोड़ रुपये रही है. जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 16307 करोड़ रुपये थी. यानि इसमें 65 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली. वहीं सामान्य श्रेणी में टिकट बिक्री के आधार पर देखें तो कुल मिलाकर 268.56 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की. ये आंकड़ा पिछले साल 90.57 करोड़ का था. यानि करीब 197 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई है.