देशभर में ट्रेनों में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा होता रहा है. शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर आरपीएफ ने पिछले दिनों अमृतसर ट्रेन से इंदौर पहुंचे एक क्रिकेटर के बैग चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. दोनों पकड़े गए आरोपी रेलवे कर्मचारी थे. वहीं एक प्राइवेट कांट्रेक्ट के तहत ट्रेन में साफ-सफाई करता था.
उन्हीं दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.बता दे इंदौर आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से बैग चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्रिकेटर का बैग पिछले दिनों ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हुआ था.पूरे मामले में आरपीएफ की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.पूरा मामला इंदौर-अमृतसर ट्रेन का है.
बैग चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में रहने वाले एक क्रिकेटर सऊदी अरब में क्रिकेट खेलने गया था. वह अमृतसर से इंदौर आने वाली ट्रेन में सफर करते हुए इंदौर पहुंचा, लेकिन इसी दौरान रास्ते से सफर के दौरान उनका बैग गायब हो गया. बैग में एप्पल कंपनी के कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही लाखों रुपए नकद रखे हुए थे. लेकिन अचानक क्रिकेटर का बैग गायब हो गया. उसने इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतरकर पूरे मामले की जानकारी आरपीएफ की टीम को दी. आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही विभिन्न तरह से जांच पड़ताल शुरू की. जब क्रिकेटर ने बताया कि उनके पास एप्पल कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स थे.
नौकरी के पहले दिन बैग पर हाथ साफ
इसके बाद आरपीएफ की टीम ने एप्पल कंपनी के विभिन्न गैजेट्स में सुरक्षा की दृष्टि से लगी चिप से ट्रेसिंग शुरू की.दोनों आरोपियों को चिन्हित कर आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी आशुतोष और हर्ष ने अपनी नौकरी के पहले ही दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. दोनों युवक एक प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से रेलवे में काम पर लगे हुए थे. लेकिन इसी दौरान उनके मन में लालच आया और उन्होंने पहले ही दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. आरपीएफ की टीम ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी का सामान भी जब्त कर लिया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.