
इन तस्वीरों के कैप्शन में कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘दिल्ली की सड़कों पर जनता के बीच अचानक जा पहुंचे राहुल गांधी जी। सांसद जी को ऐसे देखकर बीजेपी और आप वालों का टेंपरेचर और बढ़ गया होगा।’ राहुल गांधी इन दिनों कुछ न कुछ ऐसा नया करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे वह आम पब्लिक से डायरेक्ट कनेक्ट हो रहे हैं।
फिलहाल राहुल गांधी एक लंबी पदयात्रा से दिल्ली में विश्राम पर हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वह दिल्ली के बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को ब्रेक दिया गया है। वहीं, यात्रा में साथ चलने वाले कंटेनर की मरम्मत की जा रही है। कंटेनरों की मरम्मत के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से 05 जनवरी तक यूपी में रहेगी, जिसके बाद आगे बढ़ेगी।