अमेठी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को न्याय यात्रा के साथ अमेठी पहुंचे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत को लेकर कांग्रेस की ओर से भव्य तैयारी की गई थी। राहुल गांधी के दर्जन भर स्थानों पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी अमेठी और गौरीगंज कस्बे में पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी के गांधी नगर के पास एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी राहुल गांधी की यात्रा में अमेठी में शामिल हो रहे हैं। दूसरी तरफ, भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंच गई है। उनके भी जनसंपर्क कार्यक्रम भाग लेने की योजना है। जिला अध्यक्ष कांग्रेस प्रदीप सिंघल ने कहा कि राहुल गांधी दोपहर बाद 2:00 बजे प्रतापगढ़ के रास्ते अमेठी की सीमा पर स्थित कोहरा गांव में प्रवेश करेंगे। पुलिस लाइन, ककवा ओवरब्रिज, चौक मस्जिद अमेठी, सगरा तिराहा, देवी पाटन मंदिर, बारामासी, टिकरिया, महिला थाना मोड़, स्टेट बैंक गौरीगंज में उनके स्वागत की तैयारी की गई है। वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद जिस प्रकार से स्मृति ईरानी ने राहुल को घेरा। ठीक उसी रणनीति पर वे काम करती दिख रही है।स्मृति ने अमेठी में बनाया घर2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में सियासी पारा गरमा गया है। राहुल गांधी की यात्रा के बीच स्मृति ईरानी भी सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच रही हैं।स्मृति ईरानी वहां दो दर्जन गांवों में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी। वहां अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगी। राहुल गांधी ने अमेठी में हार के बाद से इस तरफ आना बंद कर दिया। पिछले पांच सालों में काफी कम वे अपने संसदीय क्षेत्र में दिखे हैं। वहीं, स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर बनाकर क्षेत्र से अपना संबंध मजबूत करने का प्रयास किया है।गृह प्रवेश में 20 हजार लोगों को न्यौतास्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंच रही हैं। वे संसदीय क्षेत्र के अलग- अलग गांव में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगी। इसके साथ ही आम जनता से विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद करेंगी। दौरे के अंतिम दिन सांसद स्मृति ईरानी 22 फरवरी को गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बने अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगी। गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 20 हजार लोगों को निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। इस दिन भोज का भी आयोजन किया गया है।