Rahul Gandhi Row: सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को एक और झटका, अब इस मामले में दर्ज हुआ मानहानि का केस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि मामले में सूरत कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उनकी सांसद ही चली गई है। मोदी सरनेम मामले पर दिए गए बयान में फंसने के बाद राहुल गांधी के मुसीबत अब और बढ़ने वाली है। दरअसल, उनके एक और बयान को लेकर मानहानि का केस दर्ज किया गया है। यह केस उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में दर्ज कराई गई है। वकील अरुण भदौरिया ने कमल भदौरिया की ओर से यह शिकायत कराई है। कमल भदौरिया आरएसएस के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं। इस मामले की सुनवाई अब 12 अप्रैल को होगी। इसे भी पढ़ें: ‘लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस चला रही अभियान’, गहलोत बोले- देश में एक दलीय शासन चाहती है भाजपाअब सवाल है कि किस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। राहुल गांधी की अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर एक बयान दिया था। राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना कौरव से की थी और उसे 21वीं सदी का कौरव बताया था। इसी मामले को लेकर अब राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि अब 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथों में लाठी लेकर खड़े होते हैं तथा शाखाएं लगाते हैं।  इसे भी पढ़ें: Jaishankar ने समझायी LAC की स्थिति, Rahul Gandhi को विदेश से मिल रहे समर्थन पर भी कही बड़ी बातकांग्रेस ने कहा कि लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने से जुड़ा घटनाक्रम ‘‘बुलेट ट्रेन’’ की गति से सामने आया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीद करती है कि राहुल गांधी उन लोगों से ‘‘माफी मांगें’’, जो भारत से लोगों का पैसा लेकर भाग गए हैं। यहां राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर ‘‘समर्थन की सुनामी’’ आ गई है और कई लोग राहुल गांधी को अपने घरों की पेशकश कर रहे हैं क्योंकि वह हमारे दिल में रहते हैं।’’