जब पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राफेल ने पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया, जबकि मणिपुर जल रहा है और यूरोपीय संघ की संसद भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा कर रही है। राहुल ने कहा कि पीएम ने दोनों मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है जबकि 269 सदस्यीय भारतीय त्रि-सेवा दल ने परेड में भाग लिया और भारतीय वायु सेना के तीन राफेल जेट फ्लाईपास्ट में फ्रांसीसी जेट में शामिल होने की बात कर रहे हैं। इस ट्विट के जरीय राहुल पीएम मोदी पर इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि अगर भारत फ्रांस से डिफेंस डील नहीं करता तो पीएम मोदी को जो सम्मान वहां दिया जा रहा है, वो नहीं मिलता ।इसे भी पढ़ें: Yes Milord! स्पीकर राहुल नार्वेकर को नोटिस, ED-CBI से जवाब, आर्टिकल 370, आदिपुरुष पर सुनवाई, जानें इस हफ्ते कोर्ट में क्या कुछ हुआपीएम मोदी ने परेड की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि फ्रांस की यह यात्रा यादगार रही। इसे और भी विशेष बना दिया गया क्योंकि मुझे बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने का अवसर मिला। भारतीय दल को परेड में गौरवपूर्ण स्थान पाते देखना अद्भुत था। मैं असाधारण गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांसीसी लोगों का आभारी हूं। भारत-फ्रांस की दोस्ती आगे बढ़ती रहे!इसे भी पढ़ें: WI vs IND: विराट कोहली ने हासिल की एक और उपलब्धी, वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे, टॉप पर तेंदुलकर बरकरारराफेल पर राहुल गांधी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रक्षा मंत्रालय ने अपने नवनिर्मित विमान वाहक पर तैनाती के लिए अतिरिक्त 26 राफेल लड़ाकू जेट खरीदने की अपनी योजना की घोषणा की है। इसके अलावा, मंत्रालय तीन और स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां खरीदने का भी इरादा रखता है। इस सौदे का मूल्य अरबों यूरो के दायरे में होने का अनुमान है।Manipur burns. EU Parliament discusses India’s internal matter.PM hasn’t said a word on either!Meanwhile, Rafale gets him a ticket to the Bastille Day Parade.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2023