अररिया: भारतीय जनता पार्टी की नजर अगले चुनाव को लेकर सीमांचल पर है। सीमांचल को साधने की कोशिश में बीजेपी नेता यहां का आए दिन दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर हैं। यहां सम्राट चौधरी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। मुस्लिम बहुल सीमांचल के अररिया में एक सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने जहां लव जिहाद की और घुसपैठियों की चर्चा की, वहीं नीतीश कुमार और पर भी निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने अररिया में राहुल गांधी पर पर्सनल अटैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना ओसामा बिन लादेन के कर दी। राहुल गांधी को राजनीतिक का बच्चा बताते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आजकल राहुल गांधी आतंकी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर मोदीजी की तरह देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले दाढ़ी तो पूरा पक जाए तब न कोई उपाय होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से 50 साल का एक बच्चा मानते हैं। जो आदमी 50 साल का हो और उन्हें राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है। नीतीश कुमार बिहार की सेहत के लिए हानिकारक: सम्राट चौधरीइधर, सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को बुजुर्ग बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं रहता। विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार कौन होगा? यह तय नहीं हो पा रहा है। उनका हाल गजनी फिल्म के आमिर खान के किरदार जैसा हो गया है। पीएम के ताज के दिवास्वपन ने उन्हें परेशान कर रखा है। चौधरी ने कहा कि जिस तरह दंगल फिल्म में पहलवान बेटियां गाना गाती हैं कि सेहत के लिए ये तो हानिकारक है, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार की सेहत के लिए हानिकारक हैं।सरकार बनी तो लव जिहाद के मामलों की जांच: चौधरीबिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने पर ‘लव जिहाद’ के मामले की जांच और कार्रवाई होगी। गौ हत्या बंद करना बीजेपी का पहला धर्म है। बीजेपी की सरकार किसी को भी गड़बड़ करने की अनुमति नहीं देगी।सम्राट चौधरी के बयान पर भड़की आरजेडीसम्राट चौधरी के राहुल गांधी की तुलना आतंकवादी से करने पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। आरजेडी सांसद मनोझ झा ने कहा कि ‘इस देश में करोड़ों लोग दाढ़ी रखते हैं। कई संत महात्मा दाढ़ी रखते हैं। क्या वे सभी ओसामा बिन लादेन हैं?’ उन्होंने कहा कि अगर किसी का विरोध करना है तो पॉलिटिकल एंगल से करना चाहिए। सम्राट चौधरी की दिक्कत है कि उनका कम्पटीशन गिरिराज सिंह से चल रहा है, जो गांधी के हत्यारे गोड़से को सच्चा देशभक्त बताते हैं।