होली खेले रघुवीरा बृज मे होली खेले रघुवीरा…

– कासगंज में जिला सराफा एसोसिएशन का होली मिलन संपन्न
– जमकर खेली होली, दी एक दूसरे को शुभकामनाएं
कासगंज, 23 मार्च, . जिला सर्राफा एसोसिएशन का होली मिलन समारोह Friday की देर रात सर्कुलर मार्ग स्थित एक Hotel में आयात हुआ . कलाकारों ने चरकुला, मयूर नृत्य प्रस्तुत किया फूल और गुलाल की होली हुई महिलाओं और पुरुषों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.
होली महोत्सव का शुभारंभ भगवान विध्न विनाशक के समक्ष पूजा गुप्ता, गोरी गौड, शिप्रा गर्ग, ममता गुप्ता, विमलेश पल्तानी, शिल्पी शाक्य सहित मातृ शक्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व्यापार मंडल के जिला प्रभारी दीपक गुप्ता, सुरेशचंद्र वार्ष्णेय, अनुरुद्ध पल्तानी, योगेश चंद्र गौड ने किया. बृज लोक संस्थान बृन्दाबन से आये कलाकारों ने सर्वप्रथम भगवान गणेश की झांकी प्रस्तुत की. मेरे घर मे पधारो गणेश की प्रार्थना कर होली महोत्सव का आगाज किया. बरसाना की लट्ठमार होली, मयूर नृत्य, फूलो की होली, मटका पिचकारी होली, सुदामा चरित्र, चरकुला नृत्य, की शानदार प्रस्तुतियां दी.
होली के शानदार गानो, होली खेले रघुवीरा बृज मे होली खेले रघुवीरा, मेरो खो गयो बाजूबंद, जुल्म करडारो जुल्म करडालो, होरी मे उडे रे गुलाल तेरी मेरी कट्टी हो जायेगी प्रस्तुति देते हुए लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
उपस्थित सर्राफा दम्पत्तियो ने जमकर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली का हुडदंग किया. वृद्ध सर्राफा दम्पत्ति का पुरुस्कार सत्यनारायण बिडला, पुष्प लता बिडला को दिया. बेस्ट प्रबंधन पुरुस्कार राजकुमार जाखेटिया, मधु जाखेटिया, बेस्ट कार्यकर्ता पुरुस्कार विनय वर्मा पूनम वर्मा सहित हरे कॄष्ण सिह शिल्पी शाक्य, नेत्रपाल मंत्री रामा वर्मा, ग्रीस पान्यबाल मीना पान्पवाल को दम्पत्ति पुरस्कारो से सम्मानित किया.
सभी को फूल माला पहनाते हुये स्मृति चिन्ह भेंट कर शाल उडाते हुये सम्मानित किया. अंत मे जिला सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री ने समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए होली की शुभकामनाएं दी. होली महोत्सब का संचालन ओज कवि मनोज गुप्ता मंजुल ने किया.
/पुष्पेंद्र सोनी/बृजनंदन