चुनाव जीतने के लिए करवाया गया पुलवामा अटैक… राजस्थान कांग्रेस रंधावा का विवादित बयान

जयपुर: केंद्र सरकार के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस ने सोमवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। ‘राजभवन घेराव’ के नाम पर राजधानी के सिविल लाइन फाटक पर धरना दिया गया। इस धरने के दौरान कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक विवादित बयान दे डाला। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने संबोधन में पुलवामा हमले पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि कहीं लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया था? यही नहीं रंधावा ने यहां तक कह डाला कि पुलवामा हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे की सच्चाई सबके सामने आ सके। बता दें कि पिछले कई दिनों से जयपुर में बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान के लिए आंदोलनरत हैं। कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस आंदोलन को वीरांगनाओं के सम्मान के स्थान पर बीजेपी की साजिश करार दे चुके हैं।’मोदी को खत्म करो, हिंदुस्तान बच जाएगा’रंधावा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए अडानी ग्रुप को पीएम मोदी की ईस्ट इंडिया कंपनी तक बता दिया। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर गुलामी की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी लड़ाई अडानी के साथ नहीं है बल्कि हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ हैं। रंधावा ने कहा कि मोदी को खत्म करने की बात करो। मोदी रहा तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मोदी खत्म हो गया तो हिंदुस्तान बच जाएगा। मोदी देश को बेच रहा है। रंधावा ने यह भी कहा कि लड़ाई कहां से लड़ी जाएगी? राजस्थान लड़ी जाएगी।