धर्मशाला: की कप्तानी में भारत की युवा टीम इंग्लैंड से लोहा ले रही है। टीम के बल्लेबाजी में कोई अनुभव नहीं है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप किया जा चुका है। विराट कोहली बेटे की जन्म की वजह से छुट्टी पर हैं। केएल राहुल भी सीरीज के पहले मैच के बाद चोटिल हो गए। ऐसे में रोहित शर्मा को युवा खिलाड़ियों को छोटी-छोटी चीज बतानी पड़ती है। रोहित ने खड़े होकर फील्डिंग पोजिशन बतायारोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन खुद खड़े होकर और को बताया कि फील्डिंग कहां पर करनी है। पहले वह लेग गली पर गए। वहां पहले रोहित खुद खड़े हुए और फिर सरफराज को बुलाकर उसी जगह पर खड़ा करवाया। फिर वह लेग स्लिप पर गए। वहां पैर से मार्क किया और यशस्वी को उसी जगह खड़े होने को बोला। इस दौरान रोहित शर्मा खुद भी हंस रहे थे। टीम इंडिया मजबूत स्थिति मेंस्पिनर्स की कमाल की बॉलिंग के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 218 रनों पर सिमट दिया। कुलदीप यादव ने पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चार बल्लेबाजों को आउट किया। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। कप्तान रोहित शर्मा (83 गेंद में नाबाद 52, छह चौके, दो छक्के) और यशस्वी जायसवाल (58 गेंद में 57 रन, पांच चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 104 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 26 रन बनाकर रोहित का साथ निभा रहे थे।