जनता ने बीजेपी की नकारात्मक राजनीति खारिज की, गिर रही मोदी-शाह की राजनीतिक साख: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दावा किया कि विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को सिरे से नकार दिया है तथा ये नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की गिरती राजनीतिक साख का भी प्रमाण हैं।देश के सात राज्यों की 13 सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बाद आए परिणाम में ‘इंडिया’ गठबंधन को 10 और बीजेपी को सिर्फ दो सीट मिली।विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर मतदान हुआ था।खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक है। उन्होंने जहां-जहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया, इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद व आभार। विपरीत परिस्थितियों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों के लिए हम उनका अभिवादन करते हैं।’’उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि जनता ने बीजेपी के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को सिरे से नकार दिया है। विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक है। उन्होंने जहाँ-जहाँ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया, इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद व आभार। विपरीत परिस्थितियों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों के लिए हम उनका अभिवादन…— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 13, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह दावा भी किया, ‘‘यह मोदी-शाह जी की गिरती राजनीतिक साख का भी प्रबल प्रमाण है।’’कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तराखंड में दोनों विधानसभा उपचुनाव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीते हैं। बीजेपी की घटिया चालों का सामना करते हुए मंगलौर को बीएसपी से छीना गया। बदरीनाथ में निवर्तमान विधायक कांग्रेस के थे, जो लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे। जनता ने उन्हें सही सजा दी है और कांग्रेस फिर से सीट जीत गई है।’’उन्होंने कहा कि दोनों ही तरह से नतीजे देश में बदलते राजनीतिक माहौल को दर्शाते हैं। हिमाचल में कांग्रेस के तीन में से दो सीट जीतने पर रमेश ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सभी चालें बुरी तरह विफल हो गई हैं। कांग्रेस ने निर्दलियों के क़ब्ज़े वाली विधानसभा सीटों में से दो पर जीत हासिल की है, जिन्हें ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत लालच देकर बीजेपी ने अपने तरफ़ कर लिया था। नतीजे कांग्रेस की और मजबूत होती स्थिति और बीजेपी के प्रति जनता की नाराजगी को दर्शाते हैं।’’कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बीजेपी ने हिमाचल में धनबल के जरिए नौ विधायकों के इस्तीफ़े कराये। जनता ने इन विधायकों को सबक़ सिखा छह को हरा दिया। छह लोगों का राजनीतिक करियर बीजेपी ने बर्बाद कर दिया।’ पीटीआई के इनपुट के साथ