DM ऑफिस का घेराव कर भैंस के आगे बजाई बीन, हनुमान मंदिर के रास्ते पर अवैध कब्जे का विरोध

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गांव लोधीपुरा में इच्छेश्वर हनुमान मंदिर और दरगाह ए हकीमी एक ही परिसर में मौजूद है. वहां विवाद के हालात बन गए है. दरअसल, दरगाह प्रबंधन ने मंदिर का रास्ता रोक दिया है, जिसके कारण आज सभी हिंदू संगठन समेत हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने आक्रोशित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और रास्ता दोबारा खोलने की मांग की गई है. साथ ही भैंस के आगे बीन बजा कर और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
दरअसल, ये मामला बुरहानपुर के गांवलोधी पुरा में स्थित इच्छेश्वर हनुमान मंदिर के रास्ते एवं सरकारी जमीन पर दरगाह हकीमी ट्रस्ट ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसको लेकर लंबे समय से हिंदू संगठन एवं मंदिर ट्रस्ट और ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन अभी तक इस बात का कोई हल निकाल नहीं पाया है. पिछली बार हिंदू संगठन एवं गांव वालों ने इच्छेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में भूख हड़ताल भी की थी,जो कि काफी दिनों तक चली.
क्या है मामला?
जिसके बाद वहां सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस समेत बीजेपी के जिला अध्यक्ष मनोज लदवे समेत जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम दीपक चौहान भी पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने 10 दिन के अंदर सीमांकन कर अतिक्रमणकारियों को हटाने की बात कही थी,
जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट हिंदू संगठन द्वारा प्रशासन को चेतावनी दी गई थी कि 1 महीने के भीतर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसके बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी गई थी.
दरगाह हकीमी ने रोका हनुमान मंदिर का रास्ता- महेश सिंह
हिंदू संगठन के महेश सिंह चौहान ने बताया कि हम लोग पिछले 10 महीनों से दरगाह हकीमी ट्रस्ट द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत जिला प्रशासन से लेकर हमारे प्रभारी मंत्री तक कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके अभी तक प्रशासन द्वारा स्थाई समाधान नहीं निकाला गया. दरगाह हकीमी ट्रस्ट द्वारा किसानों के आम रास्ते, शासकीय भूमि और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर के रास्ते पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है.
जोकि पिछले 10 महीने से जिला प्रशासन को केवल आश्वासन पर आश्वासन ही दे रहा है. जिला प्रशासन ने जो सीमांकन करवाया उस सीमांकन को भी 18 दिन लगाएं. ऐसे में जिला प्रशासन ने केवल दो जगहों पर अतिक्रमण बताया.
कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर भैंस के आगे बजाई बीन
वहीं, महेश सिंह चौहान का कहना है कि पिछले 17 नवंबर को जांच-पड़ताल के बाद हमको प्रतिवेदन किया था. उस प्रतिवेदन को 1 महीने बीत जाने के बाद भी उस अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हमें पता है कि दरगाह हकीमी ट्रस्ट किस प्रकार प्रशासन को दबाव प्रभाव में लेकर काम करवा रहा है. इसी के विरोध स्वरूप आज हम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.
यहां पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर भैंस के आगे बीन बजाई और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया, ताकि प्रशासन नींद से जागे और अतिक्रमणकारियों पर जल्द से जल्द बड़ी कार्रवाई कर पाए.
कोर्ट की प्रक्रिया पर दोनों पक्षों को रखना होगा विश्वास- ADM
वहीं, इस पूरे मामले पर एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि इच्छेश्वर हनुमान मंदिर और दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट का जो रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है, उसको लेकर पिछले महीने सीमांकन कर लिया गया है. साथ ही विधिवत हमारे द्वारा तहसील कोर्ट में इसका केस भी रजिस्टर करवा दिया गया है.
ऐसे में यह प्रक्रिया अब एक कानूनी प्रक्रिया बन गई है. इसके अलावा दरगाह हकीमी ट्रस्ट को एक नोटिस जारी कर दिया गया है. जब तक दोनों पक्षों को सुना ना जाए जब तक कोई भी आदेश पारित नहीं हो सकता. मैं सब से अनुरोध करूंगा कि हमें हमारी कोर्ट की प्रक्रिया पर विश्वास रखना होगा.