भोपाल। भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी को विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी स्मृति साहित्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन पाली (राजस्थान) में 10 सितंबर को कल्पवृक्ष साहित्य सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया है। यह सम्मान इसी वर्ष बाल साहित्यकार, विज्ञान बाल कथा लेखक, कहानीकार और शिक्षाविद् विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर प्रो. द्विवेदी एक व्याख्यानमाला को भी संबोधित करेंगे। इसे भी पढ़ें: पुस्तक समीक्षा: भविष्य की राह दिखाती ‘भारतबोध का नया समय’संस्थान के अध्यक्ष पवन पाण्डेय ने बताया कि प्रो. संजय द्विवेदी को मानवीय मूल्यों की स्थापना, साहित्य लेखन, पत्रकारिता एवं शैक्षिक उन्नयन में विशेष योगदान देने हेतु सम्मानित किया जा रहा है। प्रो.द्विवेदी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव रहने के अलावा अनेक समाचार पत्रों के संपादक रह चुके हैं।उन्होंने 32 पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया है। श्री द्विवेदी त्रैमासिक पत्रिका मीडिया विमर्श के मानद सलाहकार संपादक भी हैं।